जानें Bigg Boss 13 की कैद से छूटने के बाद अब क्या कर रहे है सिद्धार्थ, आसिम, शहनाज...
बिग बॉस सीजन 13 को खत्म हुए काफी दिन बीत चुके हैं। लेकिन ये बात हर कोई जानना चाहता है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट अब क्या कर रहे हैं।
अभी भी दर्शकों के बीच एक्स कंटेस्टेंट्स की फैन फॉलोइंग अभी भी बरकरार है। यहां तक कि कई फैंस बिग बॉस के कंटेस्टेंट को मिस भी करने लगे हैं। ऐसे में कई लोग ये भी जानना चाहते हैं कि बिग बॉस में धमाल मचाने के बाद ये सितारे अब क्या कर रहे हैं। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आपके लिए स्टोरी है एक दम पर्फेक्ट।
सिद्धार्थ शुक्ला
सबसे पहले बात करते हैं 'बिग बॉस 13' के वीनर सिद्धार्थ शुक्ला की। सिद्धार्थ एक इंटरव्यू के दौरान अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया उन्होंने कहा, उन्हें सलमान खान की आने वाली फिल्म 'राधे' में काम मिला है।
आसिम रियाज
आसिम रियाज पहले रनरअप रहे थे। 'बिग बॉस' में उनके सफर की जमकर तारीफ की गई। शो खत्म होने के बाद भी उनके हाथ कई प्रोजेक्ट्स लगे हैं। आसिम बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक गाने में काम कर रहे हैं। इसके अलावा आसिम ने बेंगलुरू में रैंप वॉक भी किया था। खास बात है का आसिम शो स्टॉपर बने थे।
शहनाज कौर गिल
शहनाज कौर गिल 'बिग बॉस' की टॉप तीन कंटेस्टेंट में से एक थीं। शो में शहनाज ने खूब वाहवाही लूटी थी। शहनाज की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई थी कि शो खत्म होने से पहले ही उन्होंने एक रियलिटी शो साइन कर लिया था। इस शो का नाम 'मुझसे शादी करोगे' है।
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा को शो खत्म होने के पहले ही इन्हें भी रियलिटी शो मिल गया था। इस शो का नाम 'मुझसे शादी करोगे' है। इसके अलावा पारस माहिरा शर्मा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगे। इस म्यूजिक वीडियो का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है।
माहिरा शर्मा
माहिरा ने हाल ही में पारस के साथ म्यूजिक वीडियो शूट किया। इस शूट की तस्वीरों को माहिरा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया साथ ही दोनों ने सफेद रंग के मैचिंग कपड़े भी पहने हुए थे।
मधुरिमा तुली
मधुरिमा तुली शो के दौरान भले ही झगड़ों की वजह से चर्चा में रही हों। हालांकि उनके काम पर इसका असर नहीं पड़ा है। मधुरिमा टीवी सीरियल 'इश्क में मरजावां 2' में दिखेंगी।
हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना अपने ब्रेकअप की वजह से खूब चर्चा में रहीं। शो में ही ब्रेकअप के बाद हिमांशी की आसिम से लव स्टोरी शुरू हुई थी। खबरों की मानें तो जल्द ही हिमांशी आसिम रियाज के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखेंगी।