UP Election: अखिलेश यादव की सरकार बनी तो क्या होगी चाचा की भूमिका? खुद शिवपाल यादव ने किया खुलासा
UP Election 2022: अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे चाचा शिवपाल यादव ने सपा की जीत का दावा किया. उन्होंने बताया कि अगर भतीजे की सरकार बनी तो उनकी भूमिका क्या होगी.
![UP Election: अखिलेश यादव की सरकार बनी तो क्या होगी चाचा की भूमिका? खुद शिवपाल यादव ने किया खुलासा Know what will be the role of Shivpal Yadav in Akhilesh Yadav's government ann UP Election: अखिलेश यादव की सरकार बनी तो क्या होगी चाचा की भूमिका? खुद शिवपाल यादव ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/9fc7b742717d0881b92e6383ef96814d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivpal Yadav On Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके बाद तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. यूपी के रण में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) को सपा (Samajwadi Party) कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही है. ऐसे में ABP गंगा ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) से बात की. इस दौरान शिवपाल यादव ने दावा किया कि चार चरणों में ही सपा गठबंधन को बहुमत हासिल हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि पांचवें चरण में समाजवादी पार्टी 61 में से 50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. जब उनसे पूछा गया कि अगर अखिलेश सीएम बने तो उनकी भूमिका क्या रहेगी तो जानिए उन्होंने क्या कहा?
शिवपाल यादव ने किया ये दावा
शिवपाल यादव ने दावा किया कि इस बार अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी तंज कसा और उसे झूठ बोलने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा अखिलेश यादव करहल से लाखों वोट से जीतेंगे. बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल अपनी जमानत बचा लें ये ही बड़ी बात होगी. शिवपाल ने कहा कि सपा के लिए छठा और सातवां चरण काफी अच्छा रहेगा. पूर्वांचल सपा के लिए हमेशा अच्छा रहा है. जब-जब सरकार बनी है पूर्वांचल से ही बनी है. नेताजी का संसदीय क्षेत्र है. हमारा गृह जनपद है. नेताजी ने 25 साल करहल में पढ़ाया है. नेताजी खुद ही वहां जाते हैं. कोई उन्हें रोक नहीं सकता है.
भतीजे की सरकार में कैसी होगी चाचा की भूमिका
शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी को इस क्षेत्र से काफी लगाव है. करहल, जसवंतनगर का कोई नाम ले दे तो कहते हैं कि मेरी मीटिंग लगाओ. जब बीजेपी ने देखा कि सब लोग एक हो गए तो वो घबरा गए हैं. सपा गठबंधन का कोई भी बीजेपी के साथ नहीं जाएगा. सपा के पक्ष में जनता चुनाव लड़ रही है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि भतीजे की सरकार में चाचा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी या नहीं तो उन्होंने कहा कि अभी भी है और आगे भी रहेगी.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच राजा भैया ने किया बड़ा दावा, बताया क्यों बनाई पार्टी
UP Election 2022: आदित्य ठाकरे बोले- यूपी भगवान राम की धरती है, CM योगी आदित्यनाथ को लेकर किया ये दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)