नई दिल्ली, एबीपी गंगा। बिग बॉस सीजन 13 में पारस छाबड़ा को लेकर चर्चा खूब हो रही है। बिग बॉस के घर में पारस को अक्सर लड़कियों के साथ बिताते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में पारस शहनाज गिल और माहिरा शर्मा से कई बार झगड़ा भी कर चुके हैं। अब पारस को लेकर एक नया खुला हुआ है जिसका सीधा लिंक हॉट सनी लियोनी से जुड़ा है।
पारस छाबड़ा पर सनी लियोनी छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी हैं। एक अखबार में छपी खबर में इसका खुलासा किया गया है। पारस छाबड़ा पर 2015 में उनके शो की होस्ट सनी लियोनी ने शूटिंग के दौरान उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मिड डे में छपी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सनी ने शो के निर्माताओं से पारस छाबड़ा को शूट पर नहीं बुलाने का अनुरोध किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, जब पारस की हरकत के बारे में सनी के पति डेनियल को पता चला तो उन्होंने सनी के साथ शूटिंग पर जाना शुरू कर दिया। डेनियल की वजह से किसी की भी सनी से बात करने की हिम्मत नहीं होती। फिर भी पारस नहीं माने।
शो के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सनी जब शो को होस्ट कर रही थीं तब शूटिंग के दौरान पारस छाबड़ा उन्हें घटिया वन लाइनर और चुटकुले सुनाकर प्रभावित करने की कोशिश करते थे। इसके बाद सनी ने 'स्प्लिट्सविला' के मेकर्स से गुजारिश की थी कि वह पारस छाबड़ा को शो पर न बुलाएं।