UP Board Paper Leak: पिछले चार सालों में छह पेपर लीक होने से रद्द हुई बोर्ड परीक्षा, जानें कब-कब हुआ ऐसा?
UP Board Paper Leak News: उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा की परीक्षा चल रही है, लेकिन पेपर लीक होने के कारण बोर्ड ने बुधवार को दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा को 24 जिलों में रद्द कर दिया है.
![UP Board Paper Leak: पिछले चार सालों में छह पेपर लीक होने से रद्द हुई बोर्ड परीक्षा, जानें कब-कब हुआ ऐसा? Know when up board paper cancel due to leak of questions ann UP Board Paper Leak: पिछले चार सालों में छह पेपर लीक होने से रद्द हुई बोर्ड परीक्षा, जानें कब-कब हुआ ऐसा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/d5b7aa2a02b799e2e86cf3b0bf398421_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Paper Leak Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यूपी बोर्ड परीक्षा की परीक्षा चल रही है, लेकिन पेपर लीक (Paper Leak) होने के कारण बोर्ड ने बुधवार को दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा को 24 जिलों में रद्द कर दिया है. यूपी के आगरा (Agra), मैनपुरी, मथुरा (Mathura), अलीगढ़, गाजियाबाद (Ghaziabad), बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर (Sitapur), ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा (Gonda), गोरखपुर (Gorakhpur), आजमगढ़, बलिया (Ballia), वाराणसी (Varanasi), कानपुर देहात, एटा और शामली में अंग्रेजी का पेपर रद्द हो गया हैं.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पेपर लीक होने के कारण यूपी में परीक्षा रद्द हुई हो. इससे पहले भी कई बार पेपर लीक होने के कारण परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है. चुनाव के दौरान भी UP-TET का पेपर लीक हुआ था. हालांकि ये बोर्ड की परीक्षा नहीं थी. ऐसे में हम जानते हैं कि बुधवार से पहले कब-कब यूपी में बोर्ड की परीक्षा रद्द हुई है.
कब-कब लीक हुए यूपी बोर्ड के पेपर
2020 – बस्ती
- 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक
2020 – बस्ती
- 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक
2020 – मऊ
- फिजिक्स का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद 69 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा रद्द
2020 - कौशांबी
- 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक
2018 – चंदौली और महराजगंज
- 12वीं का फिजिक्स का दोनों पेपर लीक, चंदौली जिले में परीक्षा रद्द
- 10वीं का साइंस का पेपर लीक, महाराजगंज जिले में परीक्षा रद्द
ये भी पढ़ें-
Sitapur Crime News: सीतापुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली, लूट का सामान बरामद
UP Board Exam: 24 जिलों में रद्द हुआ अंग्रेजी का पेपर अब इस तारीख को होगा, बोर्ड ने दी जानकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)