नई दिल्ली, एबीपी गंगा। निवेशकों का ज्यादातर झुकाव  फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की तरफ देखने को मिलता है। या यूं कहें कि एफडी सबसे पसंदीदा निवेश विकल्पों में से एक है। खास बात ये है कि ये यह इक्विटी की तुलना में सुरक्षित होता है, इस कारण भी निवेशकों का झुकाव इस ओर ज्यादा देखने को भी मिलता है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक समेत कई अन्य बैंक निवेशकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पेश कर रहे हैं। आम जनता की तुलना में बैंक वरिष्ठ नागरिकों को इसपर उच्च ब्याज दर भी दे रहा है। ऐसे में अपनी गाढ़ी कमाई का निवेश करने के लिए निवेशकों के लिए ये जानना जरूरी है कि आखिर कौन सा बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है।

SBI

अगर आप एसबीआई में एफडी कराने चाहते हैं, तो जानिए 2 करोड़ से कम पर ब्याज की ताजा दरों के बारे में।

अवधि  ब्याज दर
7 से 45 दिन 4.50 प्रतिशत
46 से 179 दिन 5.50 प्रतिशत
180 से 210 दिन 5.80 प्रतिशत
211 दिन से अधिक व एक साल से कम 5.80 प्रतिशत
1 से 10 years 6.25प्रतिशत
बात सीनियर सिटीजन की करें तो, बैंक उन्हें ब्याज दरें 5 प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत  तक देता है ICICI बैंक अगर आप ICICI  बैंक में एफडी कराने चाहते हैं, तो जानिए 2 करोड़ से कम पर ब्याज की ताजा दरों के बारे में।
अवधि ब्याज दर
7-14 दिन 3.50 प्रतिशत
15-29 दिन
4 प्रतिशत
30-45 दिन
4.90 प्रतिशत
6 महीने तक
5.40 प्रतिशत
6 से 9 महीने तक
5.80 प्रतिशत
9 से 12 महीने तक
6.05 प्रतिशत
1 से 2 साल तक 6.30 प्रतिशत
2-3 साल तक 6.40 प्रतिशत
3 से 10 साल
6.30 प्रतिशत
Ujjivan Small Finance Bank ( 2 करोड़ से कम पर ब्याज दर) 
अवधि ब्याज दर
7-29 दिन
5.50 प्रतिशत
30-89 दिन
6.25 प्रतिशत
90-179 दिन
6.75 प्रतिशत
180-364 दिन
7 प्रतिशत
1 से 2 साल
8.10 प्रतिशत
2 साल 1 दिन- 734 दिन
7.50 प्रतिशत
735 दिन
8.15 प्रतिशत
736 से 798 दिन
7.50 प्रतिशत
799 दिन
8.30 प्रतिशत
800 दिन 3 साल
7.50 प्रतिशत
3 साल से 5 साल
7.00 प्रतिशत
5 साल 1 दिन से 10 साल 6.50 प्रतिशत
यह भी पढ़ें: SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, आज से बदल गए हैं ये नियम SBI बैंक के इस खाते पर मिलती हैं ये फ्री सुविधाएं, जानें कैसे लें फायदा शॉर्ट टर्म में ऐसे बनाए पैसों से पैसा, भविष्य में होगा फायदा