UP Result 2022: यूपी के कौशांबी की हॉट सीट मानी जाने वाली सिराथू विधानसभा (Sirathu Seat) में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. इस सीट में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और सपा की पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) सहित कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन परिणाम सबको चौंकाने वाला आया. पल्लवी पटेल ने 7477 वोटों से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को करारी शिकस्त दी. उन्हें 1,05,838 वोट मिले, जबकि केशव प्रसाद मौर्य को 98361 वोट से संतोष करना पड़ा. मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका हुई तो पल्लवी पटेल मतगणना स्थल पर पहुंच गईं. आखिरकार सिराथू सीट पर उनकी जीत हुई.
जानिए कौन हैं पल्लवी पटेल?
पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. कौशांबी की मंझनपुर विधानसभा के कोरीपुर में उनका ससुराल है. पल्लवी इन दिनों अपने परिवार के साथ कानपुर में रहती हैं. समाजवादी पार्टी से अपना दल (कमेरावादी) का गठबंधन हुआ तो पल्लवी पटेल को सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य के सामने मैदान में उतारा गया. पहले से ही माना जा रहा था कि इस सीट पर उनकी राह आसान नहीं होने वाली है लेकिन वो पूरी मजबूती के साथ लड़ीं. यही नहीं उन्होंने बीजेपी के कद्दावार नेता कहे जाने वाले मौर्य को हरा भी दिया.
अपना दल (कमेरावादी) का गठन
पल्लवी पटेल अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की बड़ी बेटी हैं. पिता के मरने के बाद उनकी बहन अनुप्रिया पटेल के बीच पारिवारिक विवाद हुआ तो पार्टी दो हिस्सों में बंट गई. पल्लवी पटेल ने अपनी मां के साथ मिलकर अपना दल (कमेरावादी) का गठन किया. जबकि अनुप्रिया पटेल ने अपने पति के साथ मिलकर अपना दल (S) के नाम से पार्टी बना ली. अनुप्रिया पटेल ने भाजपा से गठबंधन कर 2017 में ही पार्टी को सीट जिताने में कामयाबी हासिल की थी. इस बार के चुनाव में भी अनुप्रिया भाजपा के साथ तो पल्लवी पटेल ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा.
केशव मौर्य को दी करारी शिकस्त
पल्लवी पटेल ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र में 3.4 करोड़ की सम्पप्ति का ब्यौरा दिया था और 8 लाख 90 हजार रुपए की देनदारी बताई थी. चर्चाओं पर गौर करें तो सपा से उनका गठबंधन तो हो गया लेकिन पल्लवी सिराथू से चुनाव लड़ने को राजी नहीं थीं, ऐसे में सिराथू से चुनाव लड़ने या ना लड़ने को लेकर संशय भी बना हुआ था. नामांकन के आखिरी दिन पल्लवी ने सपा के साइकिल सिंबल से पर्चा दाखिल कर सबको चौंका दिया. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह क्षेत्र में वो पूरे दमखम से चुनाव लड़ीं.
सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान तमाम उतार-चढ़ाव के दौर भी देखने को मिले. कई गांव में सपा और भाजपा के समर्थकों के बीच झड़पें भी हुईं. इन सब को दरकिनार कर आखिरकार पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को करारी शिकस्त दी. इन नतीजों की उम्मीद न तो कौशांबी की जनता और ना ही स्वयं केशव प्रसाद मौर्य को भी रही होगी.
ये भी पढें-