UP News: उत्तर प्रदेश में 25 मार्च को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. ऐसे में इसबार डिप्टी सीएम कौन होगा, इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इसबार प्रदेश में दो ही डिप्टी सीएम होंगे. सूत्रों के मुताबिक, इसबार भी केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम बने रहेंगे.


सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर से केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा पर भरोसा जताया है. मौजूदा सियासी माहौल की बात करें तो सिराथू सीट से नजदीकी हार के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य का एक बार फिर डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है. इसके पीछे कई वजहें हैं. केशव प्रसाद मौर्य यूपी में बीजेपी की तरफ से पिछड़ों का बड़ा चेहरा हैं. समाजवादी पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में गैर यादव ओबीसी वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी की है. पटेलों के साथ ही कई दूसरी पिछड़ी जातियों के तमाम वोटरों का बीजेपी से मोहभंग हुआ है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पिछड़ों की नाराजगी का खतरा शायद ही मोल लेना चाहेगी. ऐसे में यह तकरीबन तय माना जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य नई सरकार में भी नंबर दो की हैसियत में ही रहेंगे.


कौन होगा प्रोटेम स्पीकर


लखनऊ के अटल बिहारी वायपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तैयारियां काफी तेजी से हो रही है. यहां सीएम के दूसरे कार्यकाल के लिए योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ लेंगे. 25 मार्च हो योगी का शपथ ग्रहण समारोह शाम 4.30 बजे होगा. बीजेपी विधायक रमापति शास्त्री 26 मार्च को यूपी विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान वे नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलवाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सफाई कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, नौकरी से हटाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई


Umar Khalid News: उमर खालिद की जमानत याचिका पर आज नहीं कल आ सकता है फैसला