AAP सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार पर निशाना साधा, बोले- कुख्यात के रूप में किया जा रहा है पेश
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार उन्हें कुख्यात के रूप में पेश करने में लगी हुई है.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें 'कुख्यात' के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने राज्य में अपने खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने के लिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा. भाजपा की राज्य इकाई की ओर से सिंह के इस दावे पर किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
संजय सिंह के खिलाफ कथित रूप से दो समुदायों के बीच द्वेष उत्पन्न करने और इसी तरह के अन्य आरोपों के तहत लखीमपुर खीरी, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, और ग्रेटर नोएडा में मामले दर्ज कराए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि ये मामले इसलिए दर्ज कराए गए हैं क्योंकि वो राज्य सरकार को सच्चाई से रूबरू कराना चाहते हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शह पर उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरे खिलाफ 9 मामले दर्ज कराए हैं क्योंकि मैं उत्तर प्रदेश की भाजपा नीत सरकार को आईना दिखाना चाहता हूं. योगी सरकार मुझे कुख्यात के रूप में पेश करने में लगी हुई है.''
यह भी पढ़ें: