लखनऊ, अनुभव शुक्ला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (21 जुलाई) को सोनभद्र के उम्भा गांव में पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी लगातार ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर निशाना साध रही थीं।
दो दिन पहले जिस तरीके से प्रियंका सोनभद्र के पीड़ितों से मिलने के लिए वाराणसी पहुंची थीं और उसके बाद उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया था, उसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। इस पूरी घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने जिस तरह से अपना रुख सामने रखा, उससे यह साफ हो गया कि आने वाले समय में बीजेपी के सामने कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष के रूप में उभर कर सामने आ सकती है।
प्रियंका गांधी के सोनभद्र के पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। साथ ही, मुआवजे राशि को बढ़ाने का भी ऐलान किया। पहले जो मुआवजे की राशि पांच लाख थी, उसे बढ़ाकर साढ़े 18 लाख कर दिया गया है। इसके अलावा भी मुख्यमंत्री ने कई और घोषणाएं की।
इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार ट्वीट के जरिये योगी सरकार पर निशाना साधती रहीं। सीएम के दौरे को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहला ट्वीट 21 जुलाई को दोपहर 12:29 मिनट पर किया। जिसमें लिखा कि सीएम के सोनभद्र जाने का स्वागत है, देर से ही सही पीड़ितों के साथ खड़ा होना सरकार का फर्ज है और सरकार को अपना फर्ज पहचानना चाहिए। साथ ही, ये भी लिखा कि उम्भा गांव को लंबे समय से न्याय की प्रतीक्षा है।