बॉलीवुड के 'हीरो नंबर-1' को मिला था 'अवतार' का ऑफर, इस वजह से ठुकराई फिल्म
बॉलीवुड के 'हीरो नंबर-1' गोविंदा को साल 2009 में आई हॉलीवुड की सुपरहीट फिल्म अवतार में अहम किरदार करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। जानिए, ऐसा गोविंदा ने क्यों किया....
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। साल 2009 में आई हॉलीवुड की सुपरहीट फिल्म 'अवतार' (Avatar) याद है आपको। जेम्स कैमरन की इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को एक रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने ये रोल करने से इनकार कर दिया था। भले ही गोविंदा ने फिल्म में रोल करने से मना कर दिया हो, लेकिन फिल्म का टाइटल गोविंदा ने ही दिया था। ये शॉकिंग बात खुद एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने बताई। उन्होंने बताया कि कैमरन इस बात से बेहद परेशान थे, कि फिल्म को बनकर तैयार होने में सात साल लग जाएंगे।
ये न्यूज शॉकिंग इसलिए भी है, क्योंकि 2009 में आई 'अवतार' 3डी एनिमेटेड में बड़े पर्दे पर आई पहली फिल्म थी, जिसमें कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने इसके चार और पार्ट्स बनाने का ऐलान किया था। अवतार के रिलीज के 10 साल बाद जिस बात ने सबसे ज्यादा सबका ध्यान खींचा है, वो है गोविंदा का फिल्म के अहम किरदार के ऑफर को ठुकरा देना।
गोविंदा ने क्यों ऑफर को ठुकराया?
गोविंदा ने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने फिल्म के इस ऑफर को ठुकराया क्यों? उन्होंने कहा कि कैमरन चाहते थे कि मैं 410 दिन तक उनके साथ शूटिंग करूं, लेकिन मेरे जैसे एक्टर के लिए बॉडी पेंट कराना मुश्किल था। इस वजह से मैंने ऑफर ठुकरा दिया। हालांकि, जैसे मैंने उनको बोला था कि फिल्म सुपरहिट रहेंगी, फिल्म उतनी ही लोगों को पसंद आई।
इन फिल्मों के भी रोल ठुकराए
न्यूज चैनल को दिए इस इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने ये भी बताया कि अवतार के अलावा वे चांदनी, ताल, गदर और देवदास जैसी सुपरहीट फिल्मों में ऑफर हुए अहम रोल भी ठुकरा चुके हैं। गदर न करने के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि फिल्म का स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे लगा कि मैं इतनी गालियां कैसे दूंगा। वहीं, फिल्म चांदनी में उन्हें एक विकलांग का रोल ऑफर हुआ था।