नई दिल्ली, एबीपी गंगा। अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार शोएब को पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पर तंज कसते हुए कहा है कि जितने उसके सिर पर बाल नहीं है उतना मेरे पास माल है। दरअसल, शोएब का ये बयान वीरेंद्र सहवाग की उस पुरानी टिप्पणी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शोएब भारतीय क्रिकेट और यहां के प्लेयर्स की बहुत तारीफ करते हैं, क्यों कि वो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं।


ये बात शोएब अख्तर ने 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए ताजा वीडियो में कही है। इस वीडियो में उन्हें कहते देखा जा रहा है, 'मेरे पास आपके (सहवाग) सिर पर बाल की तुलना में अधिक माल है। मेरे इतने फॉलोअर्स हैं, अगर आप इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, तो इसे समझें। मुझे शोएब अख्तर बनने में 15 साल लग गए। हां! भारत में मेरे बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन मैंने उनकी भी आलोचना की है, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अच्छा नहीं खेला।'


सहवाग की बात करते हुए शोएब आगे कहते हैं, 'मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें मजाकिया अंदाज में सहवाग कह रहे हैं कि मैं पैसे कमाने के लिए भारत की तारीफ करता हूं। मैंने भी सोचा मैं उनके जवाब दे दूं कि भारत में भी मेरे बहुत प्रशंसक हैं। मैं जब बांग्लादेश जाता हूं, तो मुझे देखने के लिए ट्रैफिक लग जाता है, ऑस्ट्रेलिया में तो मैं 10 सेकेंड भी अकेला नहीं रह सकता, क्योंकि फैंस मुझे घेर लेते हैं। इसलिए मैं बता देता हूं कि सहवाग के सिर पर जितने बाल नहीं है, उससे अधिक मेरे पास माल है।'


अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक शोएब को सहवाग कहा से याद आ गए। तो आपको बता दें कि मामला कुछ यूं है कि वीरेंद्र सहवाग का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि शोएब इसलिए भारतीय खिलाड़ी और टीम की तारीफ करते हैं, क्योंकि उनको यहां बिजनेस सेट करना है। उनकी इसी मजाकिया वाली टिप्पणी पर उन्होंने भी पंच मार दिया।


यह भी पढ़ें:


CAA को लखनऊ यूनिवर्सिटी के सिलेबस में शामिल करने की तैयारी, मायावती बोलीं- ये गलत है, विरोध करेंगे

Uttar Pradesh LIVE News Updates : LU के सिलेबस का हिस्सा बनेगा CAA समेत पढ़ें प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर का अपडेट