मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का कहना है कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी' के लिए शूटिंग की तैयारी करते वक्त शानदार मराठी इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है।





अजय ने रविवार को ट्विटर पर प्रसाद ओक द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक मराठी फिल्म 'हिरकणी' के ट्रेलर को शेयर किया है और इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, " 'तानाजी' की तैयारी करते वक्त मैंने मराठा के शानदार इतिहास के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल की। मैंने मातृत्व की इस बहादुर कहानी के बारे में भी सुना है। 'हिरकणी' के ट्रेलर को साझा करते हुए मुझे बेहद खुशी हुई।"


तानाजीहोगी एक पीरियड ड्रामा फिल्म


आपको बता दें, 'तानाजी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसमें अजय देवगन के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल देवगन नजर आएंगी।





17वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित ओम राउत द्वारा निर्देशित ये फिल्म भारतीय इतिहास के विस्मृत योद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है। अभी इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई हैं, लेकिन जल्द ही ये फिल्म सिनेमा घरो में दिखाई देगी।