Kolaghat Bridge Collapse: शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील में कोलाघाट पुल धराशाई हो गया. दिल्ली से जोड़ने वाले इस पुल के दो पिलर पहले से जमीन में धंसे हुए थे, जिनकी मरम्मत भी करवाई गई थी, लेकिन इस पर लगातार गाड़ियां चलने से आज ये पुल का हिस्सा गिर गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
देर रात हुआ हादसा
जलालाबाद तहसील इलाके में कोलाघाट पुल के हिस्से के गिरने के बाद जलालाबाद का मिर्जापुर कलान से संपर्क कट गया है और यात्रियों को फरुखाबाद के राजेपुर होकर जाने की सलाह दी जा रही है. बताया जा रहा है कि पुल टूटने की घटना देर रात हुई, गनिमत है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
जमीन में धंस गए थे दो पिलर
वहीं इस घटना पर शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पुल के दो पिलर पहले से जमीन में धंसे हुए थे, जिन्हें रिपेयर भी किया गया, लेकिन ये ज्यादा दिन झेल नहीं पाए और अब ये हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर इंजीनियर पहुंचकर पुल को दोबारा सही करने के काम में जुट गए हैं.
बसपा के कार्यकाल में बना था पुल
गौरतलब है कि बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान 2007 में बना कोलाघाट पुल शाहजहांपुर से बदायूं को जोड़ता है. कई सालों से जर्जर हालत होने पर भी इस पर लगातार गाड़ियां चलती रहीं. पुल की जांच नहीं होने के चलते अब पुल का एक हिस्सा गिर गया.
ये भी पढ़ें
Jharkhand: बोकारो के पर्वतपुर कोल ब्लॉक में Illegal Mining के दौरान हादसा, 4 लोगों के दबने की आशंका