पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोलकाता हाई कोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिया कि सभी अदालती कामकाज को 16 अप्रैल से वर्चुअली किया जाएगा. कोर्ट द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि कोर्ट का समय सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:15 बजे तक और दोपहर 2 बजे से लेकर 3 बजे तक रहेगा. अधिसूचना में कहा गया है कि कोर्ट से जुड़े हर काम को वर्चुअल मोड में ही किया जाएगा. हालांकि, जज ये फैसला ले सकते हैं कि सुनवाई कोर्ट में करनी चाहिए या वर्चुअल मोड से भी किया जा सकता है.


राज्य के सभी जिला जज वर्चुअल रूप से ही मामलों की सुनवाई करेंगे. इसके अलावा, सुनवाई के दौरान वकीलों की मौजूदगी भी देखी जाएगी. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामले राज्यों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. देश के कई राज्यों में दोबारा से लॉकडाउन लगाने की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि, कुछ राज्यों में कोरोना के केस अब भी कम हैं.


विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी


विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में गहमागहमी जारी है. टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन लगातार रैलियां कर रही है. इस बीच सोमवार को राज्य में कोरोना के 4511 नए मामले आए हैं. यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोलकाता में भी 1,115 नये मामले सामने आए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़ कर 10,414 पर पहुंच गई.


ये भी पढ़ें :-


Coronavirus Updates: लखनऊ में कोरोना से बिगड़ते हालात के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी किये गये, ये रही पूरी डिटेल