कोलकाता रेप केस: हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी? डॉक्टरों का फूटा गुस्सा, विरोध तेज
UP News: बस्ती के डॉक्टरों ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में कामकाज बंद कर प्रदर्शन किया, डॉक्टरों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
Basti News: कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में बस्ती महर्षि मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न एमबीबीएस छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने केवल इमरजेंसी सेवाएं छोड़ सभी कार्यों को बाधित किया, डॉक्टरों ने इस मामले की सीबीआई (CBI)जांच की मांग की है. उन्होंने सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग की है.
बस्ती मेडिकल कॉलेज में जूनियर इंटर्न एमबीबीएस के डॉक्टरों ने जमकर प्रदर्शन किया, डॉक्टरों ने नारेबाजी करते हुए we want justice का स्लोगन दिया, हाथ में तख्ती लेकर डॉक्टरों ने डॉक्टर पर हमला ह्यूमैनिटी पर हमले की बात कही है. दरअसल बीते दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस के बाद जहां देशभर में चिकित्सकों में आक्रोश है.
जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न MBBS डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन
इस घटना के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा जैसे मामलों में पुलिसिया चूक को लेकर सवाल उठने लगे है, वही जिले के मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न एमबीबीएस के डॉक्टरों ने महिला डॉक्टर के इंसाफ के लिए आज धरना प्रदर्शन किया,जहां चिकित्साअधिकारियों और छात्रों के बीच बहस भी देखने को मिली. डॉक्टर्स ने कहा कि, कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में सरकार की महिला सुरक्षा पर कई बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं.
धरने पर बैठे डॉक्टरों ने बताया की कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले को लेकर अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था को बाधित किया जिससे की पब्लिक अवेयरनेस हो,उन्होंने कहा कि विक्टिम के साथ न्याय हो और उस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. उन्होंने कहा जिस तरह से दिन डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती है, सरकार को इस पर कड़ा कानून बनाने पर ध्यान देना चाहिये.
(मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP News: बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूलों की खैर नहीं, CM योगी का बड़ा निर्देश, जानें क्या कहा