Kanpur News: डॉक्टरों का प्रदर्शन हर रोज बढ़ता जा रहा है, कोलकाता कांड को लेकर इंसाफ की मांग की आवाज हर दिन बुलंद होती दिखाई दे रही है. कानपुर के 5 सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर्स ने एक जुट होकर आंदोलन कर दिया सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स आवाज दो न्याय दो यात्रा निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं और जिम्मेदारों के बहरे हो चुके कानों को अपनी आवाज पहुंचाना चाह रहे हैं. वहीं डॉक्टर्स पुतला लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं, उनका कहना है कि ऐसे बहुत से प्वाइंट ऐसे हैं. जिनकी जांच ही नहीं हो रही है.
डॉक्टरों ने यह भी कहा कि उस डॉक्टर की आवाज किसी ने नहीं सुनी क्या वो चीखी नही होगी. घटना के साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. वरना अभी तक सिर्फ एक ही आदमी को गिरफ्तारी की गई है. बाकियों के नाम सामने क्यों नहीं आ रहे हैं.अगर इंसाफ नहीं मिलता है तो ये आंदोलन और भी विकराल हो जायेगा. देश को इस कांड के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा. इस आवाज को लेकर सिर्फ डॉक्टर ही आवाज बुलंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसके लिए पूरे देश को एक होना पड़ेगा.
हर दिन प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर
महिला डॉक्टर के साथ हुए कोलकाता में कांड को लेकर सड़कों पर हर दिन और आंदोलन छिड़ा हुआ है. आवाज इस कदर बुलंद की जा रही है कि जिम्मेदारों के कानों तक पहुंच सके. हालांकि इस कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान ले लिया ही और इस मामले में जांच एजेंसियां भी काम कर रही हैं. क्योंकि आरोप कई है, जिसमे महिला डॉक्टर के साथ हुई इस घटना को साजिश के रूप में भी देखा जा रहा है. वहीं जांच अधिकारी कॉलेज प्रबंधन के कुछ अधिकारियों से भी पड़ताल कर रहे हैं.
इस घटना में कई लोगों को हाथ है
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज , कानपुर कार्डियोलॉजी ,जेके कैंसर जैसे अन्य सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सड़को पर उतर आए हैं. इनका कहना है कि जांच अभी छुपाई जा रही है. कुछ ऐसे बिंदु हैं, जिन पर जांच होनी चाहिए. मामले में सरकार को पहले दिन से ही सीबीआई को जांच सौंपनी चाहिए थी. जो कि बहुत देर में हुई. वहीं बंगाल सरकार की बहुत बड़ी चूक मानी जा रही है. उसने इस मुद्दे को गहराई के साथ नहीं लिया वहीं डॉक्टरों का कहना आज की जिस तरह से कांड किया गया है. उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस कांड में एक आदमी ही इन्वॉल्व है, इसमें कई लोगों के हाथ हैं.
ये भी पढ़ें: किताबें और यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपये दे रही सरकार, स्कूलों में बढ़े 60 लाख बच्चे- CM योगी आदित्यनाथ