Meerut News: मेरठ के ऊर्जा भवन में पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहान से किसानों की समस्याओं पर वार्ता करने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे थे. राकेश टिकैत का कोलकाता दरिंदगी पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस घटना को हाइलाइट कर सरकारों को बदनाम किया जा रहा है. पिछले 10 दिन से प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है. बीजेपी शासित राज्यों में ऐसा होगा तो कुछ नहीं होगा, मणिपुर में घटना हुई किसी ने सवाल जवाब नहीं किया. इसके पीछे सरकार गिराना और राष्ट्रपति शासन लगाना मकसद है.
राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि दलित बेटी के साथ अमरोहा और बिजनौर में भी घटना हुई, वहां क्यों नहीं ऐसा किया जा रहा, देश में रेप हत्या के लिए कानून है, देश संविधान से चलेगा. उन्होंने बांग्लादेश वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश देश जैसे हालात यहां भी होंगे, लोग गुस्से में हैं में हैं, ये ढूंढे नहीं मिलेंगे, बांग्लादेश की सत्ता पर 15 साल से काबिज सरकार ने विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा, अब वो सब जेल में हैं, यहां भी ऐसा ही होगा, बोले, हमसे चूक हुई, ट्रैक्टर लेकर जब हम दिल्ली गए थे. तब किसानों को बहकाकर लाल किला ले गए. यदि 25 लाख किसान पार्लियामेंट चला जाता तो उस दिन ही ये काम हो जाता.
ट्यूबवेल में मीटर लगा तो उखाड़ फेंकेंगे
राकेश टिकैत ने बिजली विभाग द्वारा ट्यूबवेल में मीटर लगाने का विरोध करते हुए कहा कि अगर ट्यूबवेल पर मीटर लगाया तो किसान उसे उखाड़ फेंकेंगे. सम्मान के साथ बिजली मीटर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर बिजली दफ्तर पहुंचाएंगे. सरकार कह रही है फ्री बिजली और विभाग लगा रहा है, किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर, हमें मीटर मंजूर नहीं, बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा, जरा किसानों से थोड़ी और छेड़खानी करने दो आंदोलन से इलाज होगा.
ये भी पढ़ें: लेटरेल एंट्री वाली भर्ती होगी रद्द! DoPT मंत्री की चिट्ठी पर सपा ने दी पहली प्रतिक्रिया, बताई अखिलेश की जीत