Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता की महिला डॉक्टर की दरिंदगी के बाद हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के विरोध में अब इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े  डॉक्टर्स ने भी हड़ताल का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद अब प्रयागराज के प्राइवेट डॉक्टर्स भी शनिवार को पूरी तरह हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि डॉक्टर्स इमरजेंसी के मरीजो का इलाज करते रहेंगे. प्रयागराज के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शनिवार को कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध भी जताएंगे. 


इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० कमल सिंह और पूर्व अध्यक्ष डॉ० सुजीत सिंह समेत अन्य पदाधिकारियो व सदस्यों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोलकाता की घटना सामान्य नहीं है. चिकित्सकों के साथ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में इसका विरोध बेहद जरूरी हो गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े सभी डॉक्टर्स शनिवार सुबह 6 से रविवार सुबह 6 तक पूरी तरह हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी और पहले से भर्ती मरीजों को ही देखा जाएगा. ओपीडी बिल्कुल नहीं चलेगी. 


पूरे देश के डॉक्टरों में गुस्सा


इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर्स का कहना है कि कोलकाता की घटना में जिस तरह से लीपापोती की गई, जिस तरह से मामले को दबाने की कोशिश हुई और राजनीतिक तौर पर आरोपियों को संरक्षण देने का काम किया गया, उससे पूरे देश के डॉक्टर गुस्से में है. डॉक्टर्स उसका कहना है कि जब हम खुद ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो हम मरीजों की जान की सुरक्षा कैसे करेंगे. 


मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग


प्रयागराज के डॉक्टर्स ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किए जाने की मांग की है. इनका कहना है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो जाने के बाद से ऐसी घटनाओं में कमी आ सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डा० आशुतोष गुप्ता, डॉ० संतोष सिंह, डॉ० राजेश मौर्य, डा० अभिलाषा चतुर्वेदी समेत कई अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे.


बीयर पिलाई...प्राइवेट पार्ट पर हमला-नाखून उखाड़े, दहेज के लिए यूपी पुलिस का सिपाही बना जल्लाद