Kotdwar News: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami Government of Uttarakhand) अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर पूरे प्रदेश में जश्न मना रही है. वहीं दूसरी ओर कोटद्वार बेस हॉस्पिटल (Kotdwar Base Hospital) से 18 अस्थाई कर्मचारियों को हटा दिया गया है. इन कर्मचारियों ने कोरोना काल के मुश्किल हालातों में ईमानदारी से ड्यूटी निभाई थी लेकिन अब इनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. इसकी वजह से अस्पताल में आये मरीजों को पर्ची कटाने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है. 


पहले से ही रिक्त चल रहे हैं पद
शनिवार सुबह से ही अस्पताल में पर्ची कटाने के लिए लम्बी लाइन लगी दिखाई दी. कई मरीज तो थककर बैठे हुऐ दिखाई दिए. इसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि कोटद्वार बेस अस्पताल में पहले से ही 100 से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं और अब इन 18 कर्मचारियों को भी निकाल दिया गया है. 


UP Politics: यूपी की राजनीति में इन चुनौतियों से अखिलेश यादव को पाना होगा पार, विरोध के सुर हो रहे तेज


सीएमएस खुद निर्णय लें- विधानसभा अध्यक्ष
निकाले गए कर्मचारियों ने अपनी फिर से नियुक्ति को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी का घेराव भी किया. वहीं इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने कहा कि सीएमएस खुद निर्णय लें कि कैसे कर्मचारियों को वापस रखा जाए. मरीजो नें बताया कि लाइन में घंटो लगने के बाद भी नंबर नहीं आ रहा है. इतना बड़ा हॉस्पिटल होने के बावजूद यहां सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.


अधिकारी ने क्या बताया
मुख्य चिकित्सक अधिकारी ने बताया कि, हॉस्पिटल में पहले से ही रिक्त पद चल रहे हैं जिसके बारे में कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया. पद भरने की जगह 18 कर्मचारियों को और हटा दिया गया. अब एक कर्मचारी से दो दो जगह काम करवाना पड़ रहा है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. 


UP Politics: बसपा में अकेली पड़ गई हैं मायावती? ये फैसला नहीं लेने से पार्टी को हो रहा नुकसान!