कोटद्वार के गोविंद नगर के तीन किशोरों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण आज गोविंद नगर पहुंचकर गमगीन परिवारोंं से मिली. उन्होंने परिवार वालों को ढांढ़स बांधते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. विधानसभा अध्यक्ष ने दुखी परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.


इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने मृतक बच्चों आर्यन, नमो और रौनक के परिजनों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र के लिए यह एक दुखदाई घटना है, जिसकी पूरी जांच कराई जाएगी. इस मौके पर उन्होंने वहां मौजूद एएसपी, उप जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को पूरी घटना की छानबीन करने के निर्देश दिए, ताकि परिजनों को घटना की जानकारी मिल सके.


हत्या की आशंका


बता दें मृतकों के परिजनों ने अपने बच्चों के अपहरण और हत्या की आशंका जताई है. जिसपर विधानसभा अध्यक्ष ने परिजनों को आश्वस्त किया कि घटना की हर प्रकार से जांच कराई जाएगी. मौके पर उपस्थित एएसपी सुयाल ने बताया कि आज शाम तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त होगी. जिसमें किसी भी प्रकार की आशंका होने पर जांच पड़ताल की जायेगी. 


विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कोटद्वार में पुलिस प्रशासन को बिना हेलमेट और नाबालिग बच्चों के वाहन चलाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो इसके लिए सभी प्रकार के एतिहात और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने क्षेत्र में जगह-जगह पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को मेंटेनेंस करने की बात कही है. साथ ही जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां पर अपनी विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही.


क्या है मामला


मालूम हो कि पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र से दो दिन पहले तीन बच्चे लापता हो गए थे. सोमवार को तीनों के शव पौड़ी हाईवे के पास टूट गदेरे में बरामद हुए. इसकी खबर मिलते ही तीनों परिवारों में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने हाइवे से उनकी स्कूटी भी बरामद की है. हालांकि मृतक बच्चों के परिवार का मानना है ये हादसा नहीं बल्कि हत्या का मामला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें


6 महीने पहले खरीदा था मोबाइल, चार्जिंग के वक्त बैटरी फटने से हुई 6 महीने की बच्ची की मौत