Uttarakhand News: कोटद्वार क्षेत्र के बद्रीनाथ मार्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चार युवक चलती बाईक पर सवार होकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वे चलती बाइक पर खड़े हो जाते है और हूटिंग करने लगते हैं. उनके पीछे चल रहे युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद से यह वीडियो वायरल हो गया. वहीं अब कुछ लोग द्वारा पुलिस में इसकी शिकायत की गई है.



पुलिस ने लिया है संज्ञान
इस दौरान यदि थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो किसी की भी जान जा सकती थी. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ये युवक चलती बाइक पर खड़े हो जाते हैं. जान जोखिम में डालकर स्टंट करने लगते हैं और यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को की है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है.  


Kedarnath और Badrinath हाईवे की हालत बेहद खराब, मानसून सीजन को देखते हुए प्रशासन ने की ये तैयारी

क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने?
वहीं इस वायरल वीडियो पर अपर पुलिस अधिक्षक का कहना है कि कुछ युवक बाइको पर स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए उनकी गाड़ियों की नंबर प्लेट से उन सभी लड़कों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है..साथ ही अपील करते हुए कहा है कि कोई भी इस तरह के खतरनाक स्टैंड न करे इसे अपनी ओर दुसरो की जान का खतरा रहता है.


Kedarnath News: 'खाली बोतल लाओ 10 रुपये ले जाओ', प्लास्टिक उन्मूलन पर केदारनाथ प्रशासन की अनूठी पहल