Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Bhushan Khanduri: उत्तराखंड के कोटद्वार से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी मंगलवार को कोटद्वार में आपदाग्रस्त लालपानी और सनेह क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें स्थानीय महिलाओं के गुस्से के आगे उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा. रितु खंडूरी मंगलवार को लालपानी इलाके में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची थीं, जहां महिलाओं ने उनका कड़ा विरोध किया.
खंडूरी का जनता से कोई लेना देना नहीं - स्थानीय महिलाएं
विधायक रितु खंडूरी को ग्रामीण महिलाओं के आक्रोश के चलते वापस लौटना पड़ा. इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी पर आरोप लगाया कि एमएलए खंडूरी का जनता से कोई लेना देना नहीं हैं. वह तो केवल आपदा की इस घड़ी में अपनी राजनीति चमकाने आई हैं.
12 अगस्त को किया था सीएम धामी के साथ दौरा
इसके पहले 12 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कोटद्वार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया था. इस दौरान सीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में खराब हुई सड़क कनेक्टिविटी को फिर से बहाल करके प्रभावित लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
भारी बारिश ने उत्तराखंड में मचा रखी है तबाही
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में भारी और लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. भारी बारिश के कारण निचले इलाके वाले जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. वहीं लगातार बारिश के चलते भूस्खलन और जमीन धंसने की काफी खबरें सामने आ रही हैं. बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के आशंका के चलते चारधाम यात्रा को 14-15 तक के लिए रोक दिया था. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में लगातार और बारिश के मद्देनजर कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.
ये भी पढ़ें: