Kotdwar News: सरकार ने जारी किए राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय बंद करने के आदेश, बच्चों और अभिभावकों ने जताया विरोध
Uttarakhand News: सरकार ने राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. महिलाओं और बच्चों ने इसका विराेध शुरू कर दिया है.
Uttarakhand Latest News: बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के मकसद से लैंसडौन के जयहरीखाल में खोला गया राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय आखिरकार बंद होने जा रहा है. सरकार ने स्कूल को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे स्कूली बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है. आक्रोशित बच्चों और उनके अभिभावकों ने स्थानीय विधायक का घेराव कर इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर अपना विरोध शुरू कर दिया है.
पढ़ाई में अव्वल बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में चार जगह अभिनव विद्यालय खोले थे. इसी के तहत लेन्सडौन के जयहरीखाल में भी अभिनव विद्यालय खोला गया था जहां पर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ ही ड्रेस और किताबों भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती थी, इसके अलावा भविष्य में हॉस्टल की भी सुविधा दी जानी थी लेकिन वर्तमान सरकार की ओर से अब इन सभी विद्यालयों को बंद कर उनमें पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे सरकारी विद्यालयों में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं.
वहीं आदेश आने के बाद से बच्चों और अभिभावकों में खासा आक्रोश है. सरकार के खिलाफ बच्चों ने स्कूल के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है. बच्चों और उनके पेरेंट्स ने सरकार पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. बच्चों का कहना है कि अभिनव विद्यालय में उनकी पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में होती थी लेकिन अब उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है जहां उनकी पढ़ाई हिंदी मीडियम में होगी.
इसके अलावा उन्हें अब किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जाएगी. बच्चों ने सरकार को चेतावनी देते हुए किसी भी हालत में स्कूल ना छोड़ने की बात की है. बच्चों का कहना है कि स्कूल जबरन बंद की जाएगी तो वो पढ़ाई छोड़ घर बैठ जाएंगे.
वहीं पूरे मामले में लैंसडौन विधायक दिलीप रावत का कहना है कि उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस पूरे मामले में बात की है और बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्द कोई हल निकालने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
Amroha News: अमरोहा में जंगली कुत्तों ने मासूमों पर किया हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल