Uttarakhand News: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी (Ritu Khanduri) सोमवार को अचानक कोटद्वार (Kotdwar) में बेस अस्पताल पहुंच गईं. इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अस्पताल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बातचीत भी की और डॉक्टरों से मरीजों का हालचाल भी जाना. ऋतु खंडूरी ने बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी सुझाव दिए. 


अस्पताल के इन वार्डों का किया निरीक्षण


विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल के परिसर में पहुंचने पर सबसे पहले साफ-सफाई का जायजा लिया. अव्यवस्था को देखकर वह नाराज भी दिखी और अधिकारी और कर्मचारियों को फटकार भी लगाई. निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष इमरजेंसी वार्ड पहुंची. उसके बाद उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की. सर्जिकल वार्ड, आईसीयू और डेंगू समेत तमाम वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए. विधानसभा अध्यक्ष ने ओपीडी के दौरान डॉक्टर के कक्ष के बाहर लगी भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन से कहा कि ऐसी स्थिति में मरीजों को टोकन दिए जाएं.


मेडिकल स्टाफ के बारे में ली जानकारी


ऋतु खंडूरी ने कहा कि ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज को टोकन दिया जाए जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो और साथ ही मरीजों और उनके तीमारदारों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुमार आदित्य तिवारी से अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की संख्या से संबंधित जानकारी ली. साथ ही रिक्त पड़े पदों को भरे जाने संबंधित कार्रवाई को लेकर भी चर्चा की. विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल प्रशासन को स्वास्थ्य सुविधाएं और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के लिए जरूरी दिशानिर्देश भी दिए.


ये भी पढ़ें -


UP News: सुभासपा छोड़ने वाले रामजीत राजभर का गंभीर आरोप, कहा- 'मेरी हत्या कराना चाहते हैं ओम प्रकाश राजभर'