Uttrakhand News: कोटद्वार और आसपास के लोगों को अब इलाज के लिए नहीं जाना होगा दूर, मंत्री ने कर दी इस बड़े काम की शुरुआत
कोटद्वार के इस मेडिकल कॉलेज के कैंपस में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भी बनेगा. इसमें आयुर्वेदिक कॉलेज के लिए राज्य सरकार ने 30 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है.
Uttrakhand News: कोटद्वार में क्षेत्रीय विधायक और वन मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने विकास के मुद्दों में शामिल मेडिकल कॉलेज का भाबर क्षेत्र के काललघाटी में विधिवत भूमि पूजन किया. कोटद्वार में बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड की 5 विधानसभा के लोगों को चिकित्सा सेवा और चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध करवाएगा. लाल दांग, कोटद्वार, लैंसडाउन, यमकेश्वर और चौबट्टाखाल को भी लाभ होगा. यह मेडिकल कॉलेज लगभग 500 करोड़ की लागत से बनेगा.
आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भी बनेगा
कोटद्वार के इस मेडिकल कॉलेज के कैंपस में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भी बनेगा. इसमें आयुर्वेदिक कॉलेज के लिए राज्य सरकार ने 30 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है. आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज 40 बीघा भूमि में बनेगा. आज ही राज्य के मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने आयुर्वेदिक कालेज का भी भूमि पूजन किया.
मील का पत्थर साबित होगा
क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत ने कहा कि यहां इस मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कोटद्वार के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जनता की लंबे समय से मांग रही है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज होना चाहिए जिसके लिए पहली किश्त के रूप में 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है. यहां मेडिकल कॉलेज 500 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा, जिसका फायदा उत्तराखंड के साथ साथ जिला बिजनौर जिले को भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: