Shahi Idgah Mosque Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वे को मंजूरी दे दी है. विवादित परिसर का सर्वेक्षण एडवोकेट कमिश्नर से कराए जाने की मांग हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है. जिस पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है. 


बाहरी आक्रांताओं ने देवालयों पर किया था आक्रमण 
देवकीनंदन ठाकुर ने कोर्ट के फैसले का स्वागता हुए इसे सभी सनातनियों की विजय बताया है. उन्होने कहा है कि जो पूर्व काल में कुछ लोगों ने सनातन की भावनाओं को, सनातन को मिठाने का प्रयास किया गया था. उन्होंने कहा कि ये बड़े दुख की बात है कि हमारे देश में 100 करोड़ सनातनी है, वहां उनके आराध्य राम, कृष्ण और शिव और जिनके पूजते-पूजते हमारे पूर्वज न जाने कितने लोग उनमें आस्था रखते हैं. उन्हीं देवालयों को तोड़कर, अपमानित करने का प्रयास धूर्तों ने किया था, बाहरी आक्रांताओं ने किया था.






अब धीरे सनातनी जाग रहा है. अब राम मंदिर बन रहा है, मंदिर में भगवान श्रीराम मंदिर में विराजने वाले हैं. अब भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि का ईदगाह मस्जिद है. उसकी भी जांच का सर्वे का ऑर्डर हाईकोर्ट ने दे दिया है.  इसका मतलब एक और कदम सनातन की विजय के लिए बढ़ गए हैं. ये शुरुआत है अभी और जो सनातन के लिए एक विजय पथ साबित होगा. 


हाईकोर्ट 18 दिसंबर को तय करेगा सर्वे की रूपरेखा
एडवोकेट कमिश्नर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के जरिए सर्वेक्षण कर सकेंगे. एडवोकेट कमिश्नर कौन होगा और कब से सर्वेक्षण शुरू होगा, इस पर हाईकोर्ट 18 दिसंबर को सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट सुनवाई में सभी पक्षों से इस बारे में राय भी मांगेगा. सभी पक्षों की राय सुनने के बाद ही अदालत इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. 18 दिसंबर को ही यह तय होगा कि एडवोकेट कमिश्नर कौन तय होगा और सर्वेक्षण कब से शुरू होगा. सुरक्षा के क्या इंतजाम होंगे और पूरे सर्वेक्षण का स्वरूप क्या होगा.


ये भी पढ़ें: Hardoi News: हरदोई में मेडिकल स्टोर संचालक से हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार