Krishna Janmashtami 2024: इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त सोमवार को मनाया जाना है. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जहां एक तरफ मंदिरों में तैयारियां की जा रहीं हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बाजार में भगवान श्रीराधा कृष्ण की प्रतिमा, लड्डू गोपाल की प्रतिमा, श्रृंगार का सामान, रंग बिरंगे कपड़े, मुकुट, लकड़ी और चांदी के झूले, बांसुरी, कूलर, पंखे सहित तमाम चीजों से दुकानें सज चुकीं हैं. ग्राहक बाजार में पहुंचकर खरीदारी करने लगे हैं, जिसके कारण व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं.


उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले बाजारों में दुकानों और स्टॉल पर भगवान श्रीराधाकृष्ण की प्रतिमा, लड्डू गोपाल की प्रतिमा, सिंगर का सामान, रंग बिरंगे कपड़े, मुकुट, कूलर पंखे, लकड़ी और चांदी के झूले, रंग बिरंगी बांसुरी के साथ साथ सजावट के आइटम से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले ही ग्राहक बाजार पहुंचकर खरीदारी करने लगे हैं, जिसके कारण व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार कारोबार पिछले वर्ष से ज्यादा बेहतर रहेगा.


 



IMG-20240822-WA0026


व्यापारियों को अच्छे कारोबार की आस
एबीपी लाइव से खास बातचीत करते हुए व्यापारी पवन मल्होत्रा ने बताया कि हमारी दुकान पर लड्डू गोपाल की प्रतिमा, श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा, लड्डू गोपाल की रंग बिरंगी ड्रेस, रंग बिरंगी बांसुरी, लकड़ी के झूले, बच्चों की ड्रेस सहित तमाम नए आइटम आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि ग्राहक भी बाजार में खरीदारी करने पहुंचने लगें हैं हमें उम्मीद है इस बार कारोबार अच्छा रहेगा.


व्यापारी अमित कालड़ा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हमने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पहले से ही तैयारियां कर रखीं थी. हमारे यहां कामधेनु गाय की प्रतिमा, लड्डू गोपाल की प्रतिमा, श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा, श्री कृष्ण की प्रतिमा, लड्डू गोपाल के रंग बिरंगी कपड़े बांसुरी, बच्चों की ड्रेस, लड्डू गोपाल के श्रृंगार का सामना, कूलर और पंखे सहित कई नए आइटम लेकर आए हैं. जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहें हैं.


(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: काठमांडू जा रही यूपी की बस नदी में गिरी, योगी सरकार ने साधा नेपाल से संपर्क



झूले-पंखे की भारी डिमांड