सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाने की कोशिश कर रहीं पल्लवी पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल को हिरासत में लिया गया है. अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती पर उनकी दोनों बेटियों का झगड़ा बढ़ा. 


केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जयंती के कार्यक्रम कर रही हैं तो वहीं उनकी बहन और सपा विधायक पल्लवी पटेल लखनऊ में कार्यक्रम करने की अनुमति न मिलने से नाराज़ होकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाने की तैयारी कर रही हैं. पल्लवी पटेल के साथ ओम प्रकाश राजभर और केशव देव मौर्या मौजूद हैं. अपने कार्यकर्ताओं के साथ ये नेता इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाना चाहते हैं. सम्भव है जिस होटल में अभी ये नेता हैं, वहीं इन्हें रोक लिया जाए. होटल पर पुलिसबल मौजूद है.


पल्लवी ने लगाए ये आरोप


इससे पहले पल्लवी ने आयोजन की अनुमति न देने पर पहले पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मुलाकात की और वहां समुचित जवाब न मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा पहुंची. मुख्यमंत्री से पल्लवी की मुलाकात नहीं हो पाई. बाद में पल्लवी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि पिता की जयंती मनाने के लिए पहले रवींद्रालय बुक कराने का प्रयास किया गया. यहां अनुमति न मिलने पर विश्वरैया प्रेक्षागृह के लिए कोशिश की गई, वहां भी बात नहीं बनी तो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी गई. मगर एक के बाद एक उन्हें कोई न कोई वजह बताकर आयोजन करने की अनुमति नहीं दी गई.


ये भी पढ़ें- 


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में ये है यूपी का समीकरण, आंकड़ों में BJP को हो रहा है बड़ा फायदा


Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- माफी से काम नहीं चलेगा