कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट कटा, पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाया था उम्मीदवार
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 20 दिसंबर 2019 को पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को किशोरी से दुष्कर्म मामले में दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के बाद कुलदीप की विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी.
नई दिल्ली: बीजेपी ने बलात्कार के दोषी पार्टी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है. ये जानकारी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी है. संगीता सेंगर उन्नाव के फतेहपुर चौरासी प्रथम से पंचायत सदस्य की उम्मीदवार बनाई गई थीं. इसके बाद से बीजेपी के विरोधी दल लगातार सवाल उठा रहे थे.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य के अधिकृत उम्मीदवारों की उन्नाव जिले की लिस्ट जारी की थी. जिसमें संगीता सेंगर को उम्मीदवार घोषित किया गया था. संगीता सेंगर उन्नाव जिले के सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी हैं और पहले भी जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं.
संगीता सेंगर को उम्मीदवार बनाये जाने पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा था, 'बीजेपी का दोहरा चरित्र हैं. एक तरफ बीजेपी अपराधियों के खात्मे की बात करती है और दूसरी तरफ उनका महिमामंडन भी करती है. बीजेपी के शासन में रहते अपराध खत्म नहीं हो सकता है.'
बता दें, पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को उन्नाव जिले की 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म मामले में दोषी मानते हुए दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 20 दिसंबर 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. जिस समय सेंगर को सजा सुनाई गई वह उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे और सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-
नवरात्रि और रमजान से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों पर एक बार में 5 लोगों की ही एंट्री
TRP घोटाले के तार सचिन वाजे से जुड़े, गिरफ्तारी का डर दिखाकर 30 लाख रुपये की ली थी घूस