कानपुर,एबीपी गंगा। 30 मई से होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में कानपुर के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। शहर के लोग इस खबर के आने के बाद बहुत खुश हैं। इस खिलाड़ी को तैयार करनेवाले कोच कपिल सर से एबीपी गंगा ने बात की। उन्होंने कुलदीप के बारे में बहुत सी बातें बताईं।


एबीपी गंगा को उन्होंने बताया कि जब पहली बार कुलदीप उनके पास आये थे तो वो तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन उन्होंने कुलदीप के अंदर कुछ और देखा और उसे निखारा जिसके बाद आज कुलदीप चाइनामैन बॉलर के रूप में जाने जा रहे हैं। गौरतलब है कि कपिल जी कुलदीप को 2004 से कोचिंग दे रहे हैं।


कुलदीप जिस स्थानीय जेके ग्राउंड में खेला करते थे, वहीं पर उनके साथ प्रैक्टिस करने वाले रोहन पांडेय, अनमोल और क्षितिज कुमार का कहना है कि उनको बहुत खुशी है। जैसे ही उनको पता चला उन्होंने फोन पर ही कुलदीप को बधाई दी और उन्होंने बताया कि उनको उम्मीद है कि वो वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाएंगे।


कुलदीप के सीनियर रहे रोहन पांडे ने बताते हैं कि मेरे सामने ही वो पहली बार आया और उसने प्रैक्टिस करना शुरू किया था आज इस मुकाम पर पहुंचा है, बहुत खुशी मिलती है कानपुर का नाम रोशन किया है। वहीं उनके जूनियर क्षितिज कहते हैं कि जैसे ही उनको पता चला कि कुलदीप भैया का सेलेक्शन हो गया तो उनको फोन पर बधाई दी। क्षितिज ने बताया कि कुलदीप भैया अपने सारे जूनियर का बड़ा सपोर्ट करते हैं, जब भी कानपुर आते हैं तो हम लोगों से मिलते हैं।