Kumaon News: कमिश्नर दीपक रावत ने काकडीघाट से क्वारव तक NH का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुमाऊं मंडल (Kumaon Division) कमिश्नर दीपक रावत (Deepak Rawat) ने काकडीघाट (Kakrighat) से क्वारव तक 10 किमी नेशनल हाइवे के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुमाऊं मंडल (Kumaon Division) कमिश्नर दीपक रावत (Deepak Rawat) ने नैनीताल (Nainital) जिले के खैरना, चमडिया, और नावली होते हुए काकडीघाट (Kakrighat) से क्वारव तक 10 किलोमीटर नेशनल हाइवे के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नेशनल हाइवे के अधिकारीयों के संतुष्ट जवाब नहीं देने पर कमिश्नर ने कांटेक्टर को कडी फटकार लगाई. कमिश्नर ने 15 दिन के भीतर कार्यों में प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.
नेशनल हाइवे के कार्यों का किया निरीक्षण
कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत ने तहसील कोस्याकुटोली के अंतर्गत खैरना, चमडिया, नावली और काकडीघाट होते हुए क्वारव तक की 10 किलोमीटर नेशनल हाइवे के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. जवाबों और कार्यों से असंतुष्ट आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के भीतर कार्यों में प्रगति नहीं पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही.
हो सकती है पेनाल्टी
कमिश्नर दीपक रावत ने अधिशासी अभियंता अरुण कुमार को सख्त निर्देश दिए है कि प्रतिदिन कार्य में लगे श्रमिकों और कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट फॉर्मेट पर व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. यदि कार्यों में गड़बड़ी पाई गई तो कांटेक्टर पर भारी भरकम पेनाल्टी तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. अब जो निर्माण कार्य किए जाएंगे, फॉर्मेट और प्लान के तहत किए जाएंगे. अब कार्यों में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कमिश्नर ने दिया निर्देश
कमिश्नर ने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. जिसके लिए आयुक्त ने उप जिलाधिकारी कोस्या कुटोली राहुल शाह को निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन एनएच के कार्यों की मॉनिटरिंग करें कि क्या एनएच के कार्य सही हो रहे हैं या नहीं. ताकि आम जनता को जो परेशानियों का सामना करना ना पड़े. उससे जल्द से जल्द निजात मिल सके और समय पर कार्य पूर्ण हो सके.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: यूपी सरकार के मंत्री से बंद कमरे में मिले ओम प्रकाश राजभर, सपा गठबंधन पर उठे सवाल