Kumar Vishwas News: अपनी बेबाक बयानबाजी के कारण अक्सर मीडिया की रहने वाले कवि कुमार (Kumar Vishwas) ने इस बार ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे वह एक फिर चर्चाओं में बन गए हैं. कवि कुमार विश्वास का एक बयान सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है जिसमें कुमार विश्वास कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के बारे में बताते रहिये. कुमार विश्वास के इस बयान को टीएमसी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघन सिन्हा फैमली से जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल कवि कुमार विश्वास ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी सांसद और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघन सिन्हा फैमिली पर सार्वजनिक कटाक्ष करते हुए बड़ा हमला बोला है. कवि कुमार विश्वास ने एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए हुए कहा कि अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम बताते रहिए. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए. कवि कुमार विश्वास का ये बयान बन अब इंटरनेट पर जोरों से वायरल हो रहा है.
कुमार विश्वास के बयान से छिड़ी सियासी जंग
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम धर्म के लड़के जाहिर इकबाल से शादी की और शत्रुघन सिन्हा के घर का नाम रामायण है. ऐसे में कुमार विश्वास के इस बयान को शत्रुघन सिन्हा की फैमली से जोड़कर देखा जा रहा है. अब कुमारविश्वास का यह वीडियो वायरल हो रहा है. कुमार विश्वास के इस बयान से सोशल मीडिया सियासी जंग छिड़ गई है. कुमार विश्वास के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कोई इस बयान को सही ठहरा रहा है तो कोई इस बयान की निंदा कर रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रभात पांडे केस: कल पुलिस के सामने पेश होंगे अजय राय, बताया कैसे हुई कांग्रेस नेता की मौत