उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) की महिला रिसेप्सनिस्ट अंकित भंडारी की हत्या के बाद राज्य सरकार ने उनके परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. उत्तराखंड सरकार की इस घोषणा पर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) भड़क गए. उन्होंने सवाल उठाया कि जनता के पैसे से मुआवजा क्यों दिया जाए. उन्होंने कहा है कि हत्यारोपी के रिजॉर्ट और संपत्तियों की नीलामी करके मिलने वाला सारा रुपया बिटिया के परिजनों को दिया जाए. इस बात को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.
कवि कुमार विश्वास ने क्या सवाल उठाए हैं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी.इसके बाद कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया.उन्होंने लिखा है, ''पर क्यूँ ? सत्ता के अहंकार में डूबे उस नीच दुर्योधन के कुकर्मों का मुआवजा टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूँ दिया जाएगा ? उस नराधम के रिसोर्ट और सम्पत्तियों की नीलामी करके इस बिटिया के परिजनों को सारा धन दिया जाए.अनाचार करें पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के और भरे जनता ?''
पुलिस को है आरएसएस नेता की तलाश
वहीं दूसरी ओर से पुलिस ने अंकिता हत्याकांड में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता विपिन कर्णवाल के खिलाफ रायवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उनके खिलाफ समाज में वैमनस्यता-तनाव फैलाने और महिला का अपमान करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसकी जानकारी ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल ने दी है.उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद विपिन के घर में दबिश भी दी.लेकिन वो पुलिस को घर पर नहीं मिले.
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में एक साल में दूसरी बार बिजली उपभोक्ताओं को झटका, बिजली बिल पर फिर बढ़ा सरचार्ज