Kumar Vishwas On Saif Ali Khan: उत्तर प्रदेश स्थित मुरादाबाद (Moradadbad News) में एक निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए फिल्म अभिनेता सैफ़ अली खान के बेटे तैमूर का जिक्र किया था. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.


उदयवीर सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के उग्र विंग है. अपनी राजनैतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिये अनाप शनाप बातें कर रहे हैं. यह शोभा नहीं देता बहुत घटिया बात है. जिन फिल्मी सितारों को राजनीति से लेना देना नहीं, उनके बच्चों को घसीट रहे हैं. 


संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने ठुकराई FIR रद्द करने की मांग


कुमार विश्वास ने क्या कहा था?
बता दें मुरादाबाद में कुमार विश्वास ने मंच से कहा था माया नगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना पड़ेगा देश क्या चाहता है. अब ये नहीं चलेगा लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हमसे लोगे, टिकट हम खरीदेंगे , हीरोइन हम बनायेंगे, हीरो हम बनायेंगे, तुम्हारी लेकिन तीसरी शादी से जो औलाद पैदा होगी, उसका नाम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी लंगड़े के नाम पर रखोगे.


वायरल वीडियो में कुमार विश्वास कहते दिख रहे हैं- इतने नाम है कोई भी रख लेते लेकिन तुमने उस बलात्कारी लंगड़े का नाम रखा.75 साल का भारत अब जाग गया है. कुमार विश्वास 30 -31 दिसंबर की रात में एक निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में मुरादाबाद आए थे. कुमार विश्वास के कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों के साथ ही कई बड़े नेता भी शामिल थे.


इससे पहले कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर खान की शादी पर भी कथित तौर पर टिप्पणी की थी. उस पर भी सियासी और फिल्मी जगत से प्रतिक्रियाएं आईं थीं.