Varanasi News: देश के जाने-माने कवि डॉक्टर कुमार विश्वास वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काशी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर सपरिवार दर्शन पूजन किया. दर्शन पूजन के दौरान वह काफी प्रसन्न नजर आए. इससे पहले भी अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, आयोजन पर वह काशी आ चुके हैं. सावन के प्रथम सोमवार के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे.


सावन के प्रथम सोमवार के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. इसी क्रम में दुनिया के जाने-माने कवि डॉक्टर कुमार विश्वास भी अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे.इस दौरान उन्होंने विधि विधान से बाबा का दर्शन पूजन व अभिषेक किया. 


"बाबा का दर्शन सौभाग्य पुण्य कर्मों का प्रतिफल"
इसके अलावा वह वाराणसी के विश्व प्राचीन संकट मोचन मंदिर और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर भी पहुंचे. दर्शन पूजन के दौरान कुमार विश्वास ने पारंपरिक वेशभूषा को पहना था. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक की भी तरफ से उन्हें ओम नमः शिवाय का पटका भेंट के रूप में पहनाया गया.



काशी विश्वनाथ की पूजा की


दर्शन पूजन के बाद डॉक्टर कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काशी के धार्मिक यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की.  उन्होंने संस्कृत श्लोक में अपने उत्साह को व्यक्त किया. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार काशी के कोतवाल काल भैरव से अनुमति व भगवान संकट मोचन से आशीर्वाद लेकर सपरिवार बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन अभिषेक करने का सौभाग्य पुण्य कर्मों का प्रतिफल है. आपको बता दें कुमार विश्वास से पहले सोमवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल काल भैरव की पूजा आराधना की थी.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़, 3 महिला समेत 9 गिरफ्तार