Watch: मंच पर बैठे थे CM योगी, कुमार विश्वास ने बता दिया भावी PM! Video वायरल
Kumar Vishwas: कवि कुमार विश्वास ने लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर एक ऐसी बात कह दी है कि फिर से उनका वो बयान सुर्खियों में आ गया है.
UP News: कुमार विश्वास का बयान बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. पहले उन्होंने रामायण और महाभारत पढ़ने की सलाह दी तो उसके एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल ले जोड़ दिया गया. इसके बाद जमकर सियासी बवाल खड़ा हुआ. अब लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्होंने एक और बयान दिया है, जो सुर्खियों में छा गया है.
कवि कुमार विश्वास के बयान का केंद्र उत्तर प्रदेश के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ हैं. कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में कहा, 'हमारे वामपंथी मित्र और कांग्रेसी मित्र अटल जी की कितनी प्रशंसा करते हैं. लेकिन जब अटल जी थे तो ये लोग क्या बोलते थे, हम भी देखते हैं. जब अटल जी थे तो अटल जी बहुत कट्टर थे फिर आदरणीय आडवाणी जी का भारतीय राजनीति में प्रवेश हुआ.'
क्या बोले कवि कुमार विश्वास
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, 'तब वो कहते थे अटल जी बहुत अच्छे हैं. उसके बाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी का प्रवेश हुआ. तब कहा जाने लगा कि अटल जी और आडवाणी जी दोनों ही बहुत अच्छे थे और आदरणीय मुख्यमंत्री जी वो समय भी दूर नहीं है जब ये भी कहा जाएगा कि मोदी जी बहुत अच्छे हैं.' उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब मंच पर सीएम योगी बैठे हुए थे. वीडियो में ये बयान 1 घंटे 32 मिनट के बाद सुन सकते हैं.
रामपुर: खालिस्तानी आतंकवादियों के शवों ले जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार, मचा हड़कंप
सीएम योगी के साथ उसी मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठे हुए थे. हालांकि यह पहला मौका नहीं है. अटल जी की जयंती पर कई बार कुमार विश्वास लखनऊ समेत कई जगहों पर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. लेकिन अब उनके इस बयान को सीएम योगी के लिए इशारों में भावी प्रधानमंत्री बताने वाला संकेत के तौर पर लिया जा रहा है. इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.