रामनगर: कुमाऊं में होली की धूम मचने लगी है. यहां अब महिलाएं भी घर-घर जाकर होली की महफिलें सजाने लगी हैं. राग और फाग के साथ होली में स्वांग रचाए जा रहे हैं. महिलाएं ठुमके लगाने का मौका भी नहीं चूक रही हैं. ये महफिलें अब होली के दिन तक जमकर चलेंगी.


होली का अलग अंदाज
कुमाऊं में होली को लेकर विशेष प्रेम है. यहां पर घर-घर में महिलाएं बैठकी होली, खड़ी होली, संगीत होली मनाती हैं. महिलाएं तरह-तरह के स्वांग रचकर हंसी ठिठोली करती हैं. होली के त्योहार को होली के शुरू होने से एक महीने पहले से और होली के खत्म होने के एक महीने बाद तक मनाया जाता है.


नजर आने लगे होली के रंग
रामनगर में भी महिलाएं अपने-अपने घरों में आस-पड़ोस की महिलाओं को एकत्र कर बैठकी की होली मना रही हैं. जिसमें तरह-तरह के स्वांग रचकर होली की मस्ती में सराबोर हैं. यहां होली के रंग नजर आने लगे हैं.


ये भी पढ़ें:



पीलीभीत में सगी बहनों का शव मिलने से मचा हड़कंप, पेड़ से लटकती मिली एक की लाश