कुम्भ से लौटेगा हरिद्वार का पर्यटन व्यवसाय, लॉकडाउन में लगी थी बड़ी आर्थिक चोट
हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर धर्मनगरी के कारोबारियों में उत्साह का माहौल है. पर्यटन यहां का मुख्य व्यवसाय है. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान यहां व्यवसाय चौपट हो गया था.
हरिद्वार: कुंभ के दौरान हरिद्वार में एक बार फिर पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने की उम्मीद है, क्योंकि लॉकडाउन के बाद से हरिद्वार में पर्यटकों की संख्या बहुत कम रही है. अब यह माना जा रहा है कि जैसे ही कुंभ की शुरुआत होगी तो हरिद्वार में पर्यटकों का आना एक बार फिर शुरू होगा. लॉकडाउन के बाद से हरिद्वार में पर्यटन ना के बराबर रहा है. पढिये ये रिपोर्ट.
हरिद्वार धर्मनगरी होने के साथ-साथ पर्यटन नगरी भी है. यहां हर दिन पर्यटकों का आना लगा रहता है. जिससे व्यवसायिक रूप से भी यहां के लोगों को बड़ा फायदा होता है, लेकिन कोरोना की वजह से यहां पर्यटन व्यवसाय फिलहाल पूरी तरह से चोपट है. पर्यटन विभाग के अनुसार 2019 के आंकड़ों पर गौर करें तो तकरीबन 2 करोड़ 17 लाख पर्यटक सालभर में आए, लेकिन 2020 में जनवरी और फरवरी माह को छोड़ दें, तो पूरे साल भर में यहां मात्र 35 लाख के करीब ही पर्यटक पहुंचे. वहीं जहां विदेशी पर्यटक हर साल बड़ी संख्या में आते थे, ये 2020 में घटकर मात्र साढ़े पांच हजार के करीब रह गया. जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि कोरोना की वजह से इस साल पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से खत्म रहा है, लेकिन कुंभ के आने से अब थोड़ी उम्मीद जग रही है.
2019 में आये पर्यटक
भारतीय-21749425 करोड़ विदेशी--20807 हजार
2020 में आये पर्यटक भारतीय-3570750 विदेशी-5565
जून 2020--
भारतीय-25500 विदेशी-8
जुलाई-2020
भारतीय-42725 विदेशी-3
अगस्त-भारतीय-58450 विदेशी-4
सितम्बर-भारतीय-110775 विदेशी-5
अक्टूबर-135550 विदेशी-24
नवम्बर-भारतीय-257750 विदेशी-25
पर्यटकों के ना आने से इसका असर न सिर्फ सरकार के खजाने पर पड़ा है, बल्कि यहां के तमाम व्यवसायी भी इस बात से परेशान हैं कि कोरोना से पहले जहां लोगों का व्यवसाय बेहतर तरीके से चलता था, वहीं लॉक डाउन के बाद से अब तक व्यवसाय जीरो ही है. पर्यटन व्यवसायी यह बात भी मानते हैं कि कुंभ अगर बेहतर तरीके से होता है तो यहां एक बार फिर पर्यटक पहुंचेंगे, इससे उनका व्यवसाय भी आगे बढ़ सकेगा.
धर्मनगरी हरिद्वार का मुख्य व्यवसाय पर्यटन और धार्मिक तौर पर ही जुड़ा है, और लॉकडाउन के बाद से अब तक यहां पर्यटक के न आने से सरकारी खजाने पर तो असर पड़ा पड़ा ही है. साथ ही इसका असर यहां के व्यवसाय पर भी पड़ा है, कुंभ आने से सरकार और व्यापारियों को यह उम्मीद लग रही है कि एक बार फिर उनका व्यवसाय पटरी पर लौटेगा.
ये भी पढ़ें.
लखनऊ: अजीत सिंह मर्डर केस में सबसे बड़ा खुलासा, जानें- कौन से 2 बड़े नाम आए सामने