सस्पेंस खत्म, सिर्फ 30 दिनों का ही होगा कुंभ मेला, जानें क्या है तारीख
हरिद्वार में लगने वाला कुंभ मेला 30 दिनों का ही होगा. उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसको लेकर स्प्ष्ट कर दिया है. मार्च के अंत तक सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी.
हरिद्वार. कुंभ मेला की तारीखों पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते कुंभ मेला की अवधि घटा दी गई है. हरिद्वार में होने वाला कुंभ मेला सिर्फ 30 दिनों का ही होगा. सरकार इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर देगी. 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ का आयोजन किया जाएगा.
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि कुंभ मेला इस बार 30 दिनों के लिए होगा. ये 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कुंभ मेला को 30 दिनों के लिए ही रखा गया है. राज्य सरकार मार्च के अंत तक नोटिफिकेशन जारी कर देगी.
Kumbh Mela 2021 to be held from 1st to 30th April this year. The fair to be held for 30 days only in the wake of #COVID19 pandemic. Government to issue a notification by the end of March: Uttarakhand Chief Secretary Om Prakash
— ANI (@ANI) February 18, 2021
उन्होंने आगे बताया कि कुंभ को देखते हुए केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग की गई थी जिसके तहत 1,46,000 वैक्सीन प्राप्त हो गई हैं. जो कुंभ में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ही महाकुंभ के व्यापारियों को लगाई जाएगी. वैक्सीन कर्मचारियों और व्यापारियों को महाकुंभ से पहले ही लगा दी जाएगी.
अतिरिक्त ट्रेनें-बसें ना चलने से संत नाराज उधर, सरकार ने कुंभ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें और बसें नहीं चलाने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले पर साधु-संतों ने नाराजगी जाहिर की है. संतों का कहना है कि जब ट्रेनें ही नहीं चलाएंगे तो हरिद्वार श्रद्धालु कैसे आ पाएंगे. सभी श्रद्धालुओं के पास अपने साधन नहीं होते हैं. पूरे देश से हरिद्वार में ट्रेनें आनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: