UP News: संगम नगरी प्रयागराज में कुछ महीनों बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ की पुलिस लाइंस के लिए आज मेला क्षेत्र में भूमि पूजन किया गया. इस मौके पर पुलिस-प्रशासन और मेला प्राधिकरण के तमाम अफसरो के साथ ही बड़ी संख्या में अखाड़ों के संत महात्मा भी मौजूद थे. भूमि पूजन के दौरान यज्ञ और हवन पूजन कर महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना की गई. इस बार के महाकुंभ में सुरक्षा के बेहद पुख्ता और हाइटेक इंतजाम रहेंगे. पहली बार एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की निगरानी में रहेगा. आसमान से लेकर पानी के अंदर तक हाइटेक उपकरणों के जरिए साधु संतों से लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जाएगी. 


महाकुंभ की पुलिस लाइंस इस बार भी मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड पर बनाई जा रही है. पूरे मेला क्षेत्र में तीन दर्जन से ज्यादा पुलिस स्टेशन, सौ के करीब पुलिस चौकियां और कई फायर स्टेशन रहेंगे. पांच हजार के करीब पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगेगी. सैकड़ो की संख्या में पुलिस कर्मियों को यहां भेजा भी जा चुका है. पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड और खुफिया एजेंसियों की भी मुस्तैदी रहेगी. मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार रखने और उन्हें श्रद्धालुओं के मददगार के तौर पर पेश आने की नसीहत दी जाएगी. 


क्राउड मैनेजमेंट में भी AI का इस्तेमाल होगा


इस बार के महाकुंभ में देश दुनिया से तकरीबन चालीस करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. मेले के दौरान लोगों को वाहन पार्किंग में दिक्कत ना आए और ट्रैफिक जाम की समस्या न पैदा हो, इसके लिए पहली बार एआई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही क्राउड मैनेजमेंट में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होगा. पुलिस लाइंस के भूमि पूजन समारोह में मुख्य रूप से एडीजी जोन भानु भास्कर, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, प्रयागराज मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत, माघ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, डीएम रविंद्र मेंदर, कुंभ मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी के साथ ही कई अखाड़ों के संत महंत भी मौजूद थे. इस मौके पर सभी ने महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने के लिए विशेष प्रार्थना की. 


26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा समापन


प्रयागराज के महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी, जबकि इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा. मेले में छह प्रमुख स्नान पर्व होंगे, जबकि तीन शाही स्नान होंगे. केंद्र और यूपी की सरकार इस बार के महाकुंभ के लिए भी दिव्य और भव्य आयोजन कर रही है. इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराकर मेले को यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है.


लखनऊ में देर रात वीमेन पावर लाइन की गाड़ी रोक महिला पुलिसकर्मियों से की गाली-गलौज, FIR दर्ज