हरिद्वार: हरिद्वार में शुरू होने जा रहे कुंभ मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. मेला अधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को मेला प्रशासन की टीम के साथ ललतारो पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद दीपक रावत ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर मजबूत रेलिंग लगाने के निर्देश दिए.


हर तरह की सावधानी बरती जा रही है


इस मौके पर दीपक रावत ने कहा कि पिछले कुंभ मेले के दौरान लालतारो ब्रिज पर दुर्घटना हुई थी. जिसको देखते हुए उनके द्वारा एक सेफ्टी ऑडिट कमेटी बनाई गई थी, जिसके रिपोर्ट के बाद अलग-अलग ब्रिजों पर कौन-कौन से कार्य होने हैं, जिससे कि कुंभ में दुर्घटनाओं से बचा जा सके, उसी के बाद आज इस लालतारो पुल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि लालतारो पुल की रेलिंग बहुत कमजोर है जिसको लेकर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर नई और मजबूत रेलिंग लगाने के निर्देश दिए हैं, जिससे कुंभ मेले के दौरान दुर्घटनाओं से बचा जा सके.


बैरागी अखाड़ों को मिलेंगी सुविधाएं


मेला क्षेत्र में सड़कों के धंसने की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि अपर मेलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है, जो सड़कों से संबंधित शिकायतों की जांच करेगी. बैरागी अखाड़ों की नाराजगी पर बोलते हुए दीपक रावत ने कहा कि अखाड़ों को पारंपरिक तौर पर जो सुविधाएं पहले से मिलती आ रही हैं, वह उन्हें दी जाएंगी. जहां तक सरकार द्वारा अखाड़ों को एक करोड़ रुपए दिए जाने की बात है तो उसमें बैरागी अखाड़ों के पास कोई स्थाई संपत्ति नहीं है. जिससे कि कोई स्थाई कार्य करवाया जा सके. अखाड़ों द्वारा संपत्ति खरीदने को लेकर समय मांगा गया है. उन्होंने समय विस्तार के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है और उन्हें सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें.


हाथरस कांड में हिंसा का मुख्य आरोपी रऊफ एसटीएफ के शिकंजे में, केरल से हिरासत में लिया गया