कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में भरवारी के भवंस मेहता विद्याश्रम पहुंची हैदराबाद से प्रारंभ हुई हरिद्वार कुंभ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. भवंस मेहता विद्याश्रम के निदेशक डा रामनरेश त्रिपाठी के अलावा स्थानीय लोगों ने यात्रा का भव्‍य स्वागत किया. सनातन धर्म की रक्षा का उद्देश्य लेकर निकली यात्रा में लगभग 20 यात्री शामिल हैं. यात्रा में शामिल लोग विदेशी सभ्यता को जड़ से खत्म कर भारतीय संस्कृति को अपनाने का संदेश दे रहे हैं. 31 मार्च तक विभिन्न धार्मिक स्थलों तक होते हुए हरिद्वार में पहुंचकर यात्रा का समापन होगा.


19 फरवरी को शुरू हुई थी यात्रा
दक्षिण भारत के हैदराबाद से 19 फरवरी को कुंभ संदेश यात्रा की शुरुआत हुई थी. ये यात्रा हरिद्वार में 31 मार्च को पहुंचकर समाप्त होगी. इस संदेश यात्रा का मकसद है कि लोग सनातन धर्म को जानें और उसे मजबूत बनाएं. भारत की सभ्यता से लोग परिचित हों. यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि विदेशी सभ्यता बड़ी तेजी से भारत में अपनी जड़ें मजबूत कर रही है. विदेशी सभ्यता को खत्म करने के लिए ही यात्रा को निकाला गया है.


भारत में कम दिखा कोरोना का असर
यात्रा प्रमुख ने बताया कि विश्व में कोरोना वायरस महामारी ने हाहाकार मचा दिया था लेकिन भारत में कोरोना का असर बहुत ही कम देखने को मिला. क्योंकि, यहां के लोगों में आस्था की कमी नहीं है. इसके अलावा शारीरिक रूप से भारत के लोग बेहद मजबूत हैं. इसके चलते कोरोना वायरस उन्हें अपनी चपेट में नहीं ले पाया.


31 मार्च को हरिद्वार पहुंचेगी यात्रा
यात्रा मे शामिल लोग देश भर में कुंभ जैसे महापर्व का संदेश दे रहे हैं. यात्रा हैदराबाद से चलकर बेंगलुरु, चेन्नई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी तमाम तीर्थस्थलों पर पहुंची. यूपी में चित्रकूट से चलकर यात्रा भवंस मेहता कैंपस पहुंची. प्रयागराज के विभिन्न तीर्थ स्थानों पर भ्रमण करने के बाद यात्रा वाराणसी फिर लखनऊ और उसके बाद दिल्ली रवाना होगी. दिल्ली से यात्रा रवाना होकर 31 मार्च को हरिद्वार पहुंचेगी. यहीं पर यात्रा का समापन होगा.


ये भी पढ़ें:



घोड़ी पर बैठे डांस करते अजीम मंसूरी का वीडियो वायरल, उड़ी शादी की अफवाह