UP Assembly Election 2022: प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से बाहुबली राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. गुलशन यादव कुछ दिनों पहले तक राजा भैया के बेहद करीबियों में माने जाते थे. कुंडा सीट से राजा भैया और गुलशन यादव दोनों ने ही नामांकन किया. नामांकन दाखिल करने के बाद गुलशन यादव ने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार वे राजा भैया को हराकर उनकी जीत का सिलसिला खत्म कर देंगे. 


जनता इसबार नहीं आएगी बहकावे में-गुलशन
गुलशन यादव ने चुनाव के दौरान खुद अपने और समर्थकों की जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि कुंडा की जनता अब किसी बहकावे में नहीं आएगी और इस बार विकास के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को वोट करेंगी. उनके मुताबिक जनता ने अपने वोट की ताकत से राजा भैया को सियासत का बाहुबली बनाया था लेकिन इस बार कुंडा में बदलाव होना तय है.


बता दें कि प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होना है. मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. इसी के साथ नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा. चुनाव को देखते हुए चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी दलों के नेता अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सपा के घर में बसपा प्रत्याशी के सेंध लगाने से बड़ा झटका, पार्टी के इस मजबूत हाथ ने छोड़ा साथ


UP Election 2022: डकैत ददुआ के बेटे का मानिकपुर से चुनाव लड़ने से इनकार, समाजवादी पार्टी ने बनाया है उम्मीदवार