Kunda Election Result 2022: कुंडा सीट से राजा भैया पीछे, सपा के गुलशन यादव ने बनाई बढ़त
Kunda Election Result 2022: राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक हैं और सातवीं बार फिर से इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है.
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से दिग्गज नेता और बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पीछे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव ने कुंडा सीट पर बढ़त बना रखी है.
बता दें कि राजा भैया लगातर छह बार से विधायक हैं. पिछले चुनावों में राजा भैया को समाजवादी पार्टी का काफी समर्थन रहा है. पिछले 15 सालों से सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी भी नहीं घोषित किया था. लेकिन इस बार सपा ने राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को कुंडा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है.
राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक हैं
मालूम हो कि प्रतापगढ़ की लगभग सभी सीटें हॉटसीट बनी हुई हैं. कुंडा से अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने दावा करते हुए कहा है कि हमारी बहुत अच्छी जीत होने वाली है, कुंडा में हम अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे.
राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक हैं और सातवीं बार फिर से इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है. 1993 से वो लगातार यहां से जीतते आ रहे हैं. 2017 में मोदी लहर के बीच भी उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट से अपनी जीत दर्ज की थी.