तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद पर भड़क उठे राजा भैया, हिंदू मंदिरों के लिए कर दी बड़ी मांग
Raja Bhaiya on Tirupati Controversy: तिरुपति बालाजी के मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर देश भर के साधु-संतों में रोष हैं. साधु संतों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए.
![तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद पर भड़क उठे राजा भैया, हिंदू मंदिरों के लिए कर दी बड़ी मांग Kunda MLA Raja Bhaiya Angry on Tirupati laddu controversy Demand on Hindu Temple free government control तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद पर भड़क उठे राजा भैया, हिंदू मंदिरों के लिए कर दी बड़ी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/21/98d02ed336868adbf3653246d7940a551726932682065487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tirupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल की बात सामने आने पर सियासत तेज है. तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद पर हर नेता प्रतिक्रिया दे रहा है और अब इस विवाद पर जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजा भैया ने इस विवाद का जिक्र करते हुए हिंदू मंदिरों के लिए भी बड़ी मांग की है.
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया ने तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"श्री तिरुपति बालाजी के प्रसाद में बीफ चर्बी और मछली का तेल मिलाया जाना असंख्य हिन्दू श्रद्धालुओं की आस्था के साथ जधन्य अपराध है जो जानबूझकर किया गया है. इसका एक ही स्थाई निदान है, हिंदू मंदिरों की शुचिता बनाये रखने के लिये उन्हें अविलंब सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिये."
श्री तिरूपति बालाजी के प्रसाद में बीफ़ चर्बी और मछली का तेल मिलाया जाना असंख्य हिन्दू श्रद्धालुओं की आस्था के साथ जधन्य अपराध है जो जानबूझकर किया गया है।
— Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) September 21, 2024
इसका एक ही स्थाई निदान है, हिन्दू मन्दिरों की शुचिता बनाये रखने के लिये उन्हें अविलंब सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना… pic.twitter.com/9Tt6zqbpr5
प्रसाद के मिलावट को लेकर साधु-संतों में रोष
वहीं तिरुपति बालाजी के मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर देश भर के साधु-संतों में रोष हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साधु संतों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए. उनका कहना है कि इसके पीछे किसी की साजिश है. इसके साथ ही यूपी के कई शहरों में हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
वहीं अब तिरुपति के लड्डू प्रसाद में एनिमल फैट पाए जाने के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है. हिंदू सेवा समिति नाम की संस्था के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव की याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मामले की जांच के लिए SIT का गठन करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि इस मामले से करोड़ों लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है और इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
ताजमहल के सवालों पर ASI ने अखिलेश यादव को दिया जवाब, सपा मुखिया के हर सवाल पर दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)