UP News: उत्तर प्रदेश के विधायक रविवार दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायकों के मंदिर दौरे में शामिल होने के लिए पुणे से पहुंचे. दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस और बसपा विधायक भी उस यात्रा का हिस्सा थे, जिससे समाजवादी पार्टी दूर रही. इसपर कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की प्रतिक्रिया आई है.
राजा भैया से जब सपा विधायकों से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए सभी विधायकों के चेहरे पर कितनी प्रसन्नता है. जहां तक मेरी बात है मेरा सौभाग्य है कि मुझे 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा में भी जाने का अवसर मिला. ये सवाल सपा से पूछिए उसके बारे में हम क्या कहें. हमलोगों को तो बुलाया है. बहुत-बहुत अच्छा लग रहा है. सभी विधायकों को देखिए कितना उल्लास है. इस तरह का आयोजना है, परिवार की तरह सभी विधानसभा के सदस्य जा रहे हैं.'
चंपत राय ने किया स्वागत
विधायकों को लाने वाली दस बसें एक निर्दिष्ट प्रवेश बिंदु के माध्यम से मंदिर परिसर के अंदर चली गईं और चंपत राय सहित मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने विधायकों तथा विधान पार्षदों का स्वागत किया. विधायक एक घंटे से अधिक समय तक मंदिर परिसर में रहे. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है कि वीआईपी यात्रा के कारण तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो."
वीआईपी दर्शनार्थियों को पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया. हालांकि, मंदिर में भारी भीड़ के कारण विधायक हनुमान गढ़ी में पूजा-अर्चना नहीं कर सके. बाद में, विधायकों ने दोपहर के भोजन के लिए विशेष रूप से तैयार 'भोग प्रसाद' खाया. इससे पहले, विधायकों का अयोध्या जाने पर जोरदार स्वागत किया गया और 'जय श्री राम' के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया गया. कई स्थानों पर लोगों ने विधायकों पर फूलों की वर्षा की.