Muharram News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) के पिता उदय प्रताप सिंह नजर बंद किए गए हैं. उन्हें नजरबंद करने के बाद भद्री महल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस अफसर लगातार उदय प्रताप सिंह से संपर्क स्थापित कर रहे हैं, मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है.  राजा भइया के पिता हर साल मोहर्रम के दिन प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर स्थित शेखपुर में बन्दर की बरसी मनाने व भंडारा करने पर अड़ जाते है. पिछले साल वह कुंडा तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए थे. 


वहीं अब कुंडा इलाके में आसपास के जिलों के पुलिस अफसर, पुलिस बल व पीएसी तैनात है. एडीजी आईजी भी लगातार निगरानी कर रहे हैं और बाइक और पैदल गस्त जारी है. जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्व मंत्री राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को और नजरबंद कर दिया गया है. इन सभी लोगों के घर पर इस समय पुलिस का पहरा है, जिन 13 लोगों को नजरबंद किया है उनमें जितेंद्र सिंह, आनंदपाल, रमाशंकर मिश्र, भवानी विश्वकर्मा, रवि सिंह, हनुमान प्रसाद पांडेय, केसरी नंदन पांडेय जमुना मौर्या, निर्भय सिंह, गया प्रसाद प्रजापति, मोहनलाल, जुगनू विश्वकर्मा का नाम शामिल है.


इन लोगों के नजरबंदी को लेकर पुलिस ने कहा कि इन पाबंद लोगों के हर क्रियाकलाप पर नजर रखी जा रही है और यह लोग शुक्रवार शाम 5:30 बजे से शनिवार की रात 9:30 बजे तक निगरानी में रहेंगे.  बता दें कि प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर कुंडा का शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम में बवाल की आशंका के चलते पुलिस फोर्स तैनात कर दी जाता है. यहां पर साल 2013 में विवाद हुआ था, इसलिए अब ऐसा न हो इसलिए पुलिस तैनात की गई है.


UP News: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में प्रार्थना पत्र खारिज, अब एक अगस्त को होगी अंतिम बहस