CM Yogi Batenge Toh Katenge: उत्तर प्रदेश के आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते समय बांग्लादेश की हिंसा का जिक्र करते हुए बटेंगे तो कटेंगे का बयान दिया था. उनके इस बयान पर विपक्ष के कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई थी. इसी बीच अब यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"योगी जी का यह कहना तो ठीक है कि बटेंगे तो कटेंगे मगर हिंदू एक होकर तीन बार से केंद्र व राज्य में सरकार बना रहे हैं क्या गवर्नमेंट मणिपुर या, बांग्लादेशी हिन्दुओं के लिए एक शब्द बोली है या राज्य सरकार ने अवैध मजार को हटवाया."
एक रहेंगे तो नेक रहेंगे- सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी ने आगरा में एक जनसभा में कहा था "राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम सब एक होंगे, बंटेंगे तो कटेंगे. आप बांग्लादेश में देख रहे हैं, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा को पहुंचेंगे. समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा."
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी के बयान का किया समर्थन
वहीं सीएम योगी के इस बयान को लेकर काफी राजनीतिक हलचल तेज हुई थी और कई लोगों ने इसका समर्थन किया था. इसी कड़ी में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी के इस बयान का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि जब तक सनातन ताकतवर है तब तक भारत ताकतवर है. अगर सनातन बंटा तो भारत भी बंटेगा, क्योंकि सनातन और भारत को अलग नहीं किया जा सकता.
उत्तराखंड में IFS की तैनाती पर उठ रहे सवाल, सरकार बोली- बदनाम करने वालों की जांच करेंगे