Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कुंडा से विधायक राजा भैया की एक तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर सामने आने के बाद अब कई तरह की सियासी अटकलों पर विराम लग गया है. इस तस्वीर में कुंडा विधायक राजा भैया के साथ समाजवादी पार्टी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज नजर आ रहे हैं. पुष्पेंद्र सरोज ने इस बार कौशांबी सीट से चुनाव जीता है. तस्वीर सामने आने के बाद माना जा रहा है कि राजा भैया के समर्थक सपा के साथ थे.


दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राजा भैया की मुलाकात हुई थी. तब उन्होंने कुंडा विधायक से बीजेपी का समर्थन करने के लिए कहा था. इसके बाद राजा भैया ने समर्थकों के साथ बैठक की थी. समर्थकों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि हम किसी को समर्थन नहीं कर रहे हैं. लेकिन मेरे समर्थक जिसे चाहें समर्थन कर सकते हैं. हालांकि उसके बाद ज्यादातर समर्थक सपा उम्मीदवार के साथ नजर आए थे.



Lok Sabha Election Result 2024: पल्लवी पटेल को भारी पड़ी अखिलेश यादव से नाराजगी, नहीं भाया ओवैसी का साथ


यहां हुई मुलाकात
तब माना जा रहा था कि राजा भैया ने सपा को समर्थन दिया है. हालांकि अब चुनाव के परिणाम आने के बाद स्थिति स्पष्ट होती हुई नजर आ रही है. इस चुनाव में कौशांबी से जीते सपा के पुष्पेंद्र सरोज ने गुरुवार को राजा भैया से मिलने पहुंचे थे. इन दोनों के मुलाकात की तस्वीर भी सामने आ गई है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात कुंडा में राजा भैया के आवास राजभवन बेंती पर हुई है.


यह तस्वीर जनसत्ता दल के सोशल मीडिया पेज से शेयर की गई है. इस तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'आज राजभवन बेंती (कुंडा) में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भइया से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज.' तस्वीर आने के बाद अब लगभग स्थिति स्पष्ट होते हुए नजर आ रही है.