Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के तहत सोमवार को 14 सीटों पर वोटिंग होगी. इससे पहले एक बार फिर जुबानी जंग से यूपी में सियासी पारा हाई हो गया है. पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुंडा विधायक राजा भैया के बयान पर जुबानी हमला बोला था. लेकिन अब राजा भैया ने अनुप्रिया पटेल पर करारा पलटवार किया है.


राजा भैया ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजा या रानी अब पैदा होना बंद हो गए हैं. EVM से राजा नहीं पैदा होता है, EVM से जनसेवक पैदा होता है या जनता का प्रतिनिधि पैदा होता है. EVM से पैदा होने वाले अगर अपने आप को राजा मान लेंगे तो लोकतंत्र की मूल भावना ही हार जाएगी. जनता जनार्दन आपको ये अवसर देती है कि आप मेरी और क्षेत्र की सेवा करें. राजतंत्र तो कब-का खत्म हो गया है. कुछ कुंठित लोग हैं जो ये करते हैं उनसे मुझे कोई शिकायत नहीं है.


Lok Sabha Election 2024: फर्जी वोटिंग का Video वायरल, पोलिंग पार्टी के सभी सदस्य सस्पेंड, आरोपी गिरफ्तार


केंद्रीय मंत्री का बयान
इससे पहले अनुप्रिया पटेल ने एक जनसभा में कहा था कि अब राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होता है. अब राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है. स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर, उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास आपके पास अब बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है. 


केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि मैं आपसे कहना चाहती हूं कि इस बार ईवीएम का बटन दबाने जाएंगे तो याद रखिएगा कि केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है. अनुप्रिया पटेल के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर किया गया था. 


बता दें कि बीते दिनों राजा भैया ने लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन या दल का समर्थन नहीं करने का ऐलान किया था. जबकि बीजेपी ने राजा भैया से समर्थन मांगा था. उन्होंने समर्थकों से अपने मन से वोट डालने की अपील की थी.